दीपिका लेडीज क्लब (डीएलसी) की अध्यक्षा श्रीमती अंजू सिन्हा ने 25 अप्रैल को मुच्चयम्मापालेम स्थित जिला परिषद् हाईस्कूल का भ्रमण किया। इस दौरान दीपिका लेडीज क्लब ने विद्यार्थियों के मध्य छाता व खाद्य सामग्री का वितरण किया।
वहीं, डॉ. पूर्णिमा वन्नी की उपस्थिति में छात्रों और अभिभावकों के लिए सुरक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक सत्र का आयोजन किया गया। सत्र के दौरान, गर्मी के मौसम में बरते जाने वाले आवश्यक एहतियातों पर भी चर्चा की गयी। कार्यक्रम का आयोजन डीएलसी द्वारा आयोजित होने वाले नियमित संवाद एवं कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत किया गया।
अपने भ्रमण के अंतिम पड़ाव में डीएलसी अध्यक्षा ने समुदाय के प्रति अपनी शुभेच्छाएं व्यक्त की।
DLC President Smt. Anju Sinha visited ZPHS Mutyalammapalem on 25th April as a part of its regular community interaction & welfare activity. During the visit, DLC distributed umbrellas and snacks among the students.
Also, a session was arranged for the students and parents on safety, health & hygiene, and precaution required during summer in the presence of Dr. Poornima Vanni.
While concluding the visit, the president extended her warm gratitude to the community.